मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर में करीब 3% की बढ़ोतरी

केरल में स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर भाव में आज करीब 3% की बढ़ोतरी हुई।

आज कंपनी के निदेशक मंडल की वित्तीय संसाधन और प्रबंधन समिति ने 1,000 करोड़ रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 10 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर 82.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 80.90 रुपये पर खुला। मगर नकारात्मक शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर का रुख ऊपर की तरफ रहा। दिन चढ़ने के साथ बाजार में तेजी आयी, जिससे मनप्पुरम फाइनेंस को भी सहारा मिला।
कारोबार समाप्त से कुछ मिनट पहले कंपनी के शेयरों में 2.40 रुपये या 2.91% की तेजी के साथ 84.95 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,159.67 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)