वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में जेएलआर (JLR) की रिटेल बिक्री 4.9 फीसदी घटी

टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जैगुआर लैंड रोवर की दूसरी तिमाही में बिक्री 4.9 फीसदी घटी है। जुलाई-सितंबर के दौरान बिक्री 4.9 फीसदी घटकर 88,121 इकाई रही है।

 पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 92,710 इकाई गाड़ियां बेची थीं। दूसरी तिमाही में कंपनी ने जैगुआर की 17,340 इकाई गाड़ियां बेची जबकि वहीं इसी अवधि में कंपनी ने पिछले साल 19,248 इकाई गाड़ियां बेची थीं जो कि 9.9 फीसदी कम है। वहीं लैंड रोवर की बिक्री में 3.65 फीसदी की गिरावट देखी गई है। कंपनी ने पिछले साल के 73,462 इकाई गाड़ी के मुकाबले इस साल दूसरी तिमाही में कंपनी 70,781 इकाई गाड़ियां ही बेच पाई। हालाकि पिछले तिमाही के मुकाबले गाड़ियों की बिक्री में सुधार देखने को मिला है। कंपनी के मुताबिक सेमीकंडक्टर की कमी का असर गाड़ियों की बिक्री पर देखने को मिला। कंपनी को इस मॉडल की मजबूत मांग जारी रहने की उम्मीद है। वहीं वैश्विक स्तर पर रिटेल ऑर्डर में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। 30 सितंबर को कंपनी का ऑर्डर बुक 2.05 लाख इकाई के स्तर पर पहुंच गया जो कि 30 जून तक के ऑर्डर से 5000 इकाई ज्यादा है। कंपनी के मुताबिक नए रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की मांग मजबूत बनी हुई है। 2.05 लाख के कुल ऑर्डर में इन नए मॉडल की संख्या 1.45 लाख इकाई है।

(शेयर मंथन 8 अक्टूबर,2022)