बड़ौदा म्यूचुअल फंड और बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड का विलय - सीईओ सुरेश सोनी से बातचीत

बड़ौदा एसेट मैनेजमेंट इंडिया और बीएनपी पारिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया का विलय अब प्रभावी हो गया है।

इन दोनों के विलय से बने बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड (बीबीएनपी) का कामकाज 14 मार्च से आरंभ हो गया। इस विलय का प्रस्ताव अक्टूबर 2019 में ही रखा गया था। इस विलय का पुराने दोनों फंडों के निवेशकों के लिए क्या अर्थ है और बीबीएनपी अब किस तरह की निवेश रणनीति के साथ आगे बढ़ेगी? देखें बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड के सीईओ सुरेश सोनी के साथ राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#MutualFunds #BarodaAMC #BarodaMutualFund #BNP_Paribas_AMC #BBNP #Baroda_BNP_Paribas_Mutual_Fund #Suresh_Soni

(शेयर मंथन, 21 मार्च 2022)