बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने शुरू की म्यूचुअल फंड कारोबार में हिस्सेदारी बिकवाली प्रक्रिया

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने एएमसी वेंचर, बड़ौदा पायोनियर एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Baroda Pioneer Asset Management Company) में कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए खऱीदारों की तलाश शुरू कर दी है।

खबर है कि बैंक ने हिस्सेदारी बिकवाली के प्रबंधन के लिए बीओबी कैपिटल मार्केट (BOB Capital Market) को निवेश बैंकर के रूप में नियुक्त किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने एएमसी में हिस्सेदारी बेचने के लिए पहले से ही नीलामी भी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें कि दिसंबर 2017 में बैंक ऑफ बड़ौदा ने विदेशी साझेदार पायोनियर इन्वेस्टमेंट्स (Pioneer Investments) की 51% हिस्सेदारी खरीद कर संयुक्त उद्यम एएमसी में अपना हिस्सा 100% कर लिया था। इसके नियामकों की मंजूरी ली जानी थी, जिसका दोनों साझेदार अभी भी इंतजार कर रहे हैं। यानी वर्तमान में बैंक एएमससी में हिस्सेदारी खरीदने और बेचने दोनों प्रक्रियाओं में है।
दूसरी तरफ बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में आज कमजोरी आय़ी है। बीएसई में बैंक का शेयर 145.40 रुपये के पिछले बंद भाव पर ही सपाट खुला। करीब पौने 2 बजे इसके शेयरों में 3.70 रुपये या 2.54% की कमजोरी के साथ 141.70 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)