डीएसपी ग्रुप (DSP Group) खरीदेगा म्यूचुअल फंड संयुक्त उद्यम में ब्लैकरॉक की 40% हिस्सेदारी

डीएसपी ग्रुप (DSP Group), डीएसपी ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (DSP Blackrock Investment Managers) में ब्लैकरॉक (Blackrock) की 40% हिस्सेदारी खरीदेगा।

वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी निवेश प्रबंधन फर्म डीएसपी ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (DSP Blackrock Investment Managers) में डीएसपी ग्रुप की 60% और ब्लैकरॉक एएमसी में 40% हिस्सेदारी है। इस सौदे के लिए अभी नियामकों की मंजूरी ली जानी है, जिसके बाद फर्म का नाम डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (DSP Investment Managers) और डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) होगा। अभी फंड हउस की ओर से कोई खरीदारी मूल्यांकन नहीं जारी किया गया है। 31 मार्च 2018 को डीएसपी ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स द्वारा प्रबंधित संपत्तियाँ 86,325 करोड़ रुपये की थी, जिनमें इक्विटी और डेब्ट का 50-50% हिस्सा है।
गौरतलब है कि इस समय भारत में 43 म्यूचुअल फंड हाउसों के पास कुल 22 लाख करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) हैं, जिसमें 80% संपत्तियाँ मुख्य 10 फंडों के हाथ में हैं। (शेयर मंथन, 08 मई 2018)