निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी सीपीएसई बॉन्ड प्लस एसडीएल - हेमेन भाटिया से बातचीत

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने अपने नये सीपीएसई बॉन्ड फंड का एनएफओ प्रस्तुत किया है, जो 3 नवंबर से 9 नवंबर तक खुला रहने वाला है। इस फंड का पूरा नाम है निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी सीपीएसई बॉन्ड प्लस एसडीएल - 2024 मैच्योरिटी।

जैसा इसके नाम से ही पता लगता है, यह फंड सीपीएसई यानी केंद्र सरकार की कंपनियों के बॉन्डों में, और एसडीएल यानी स्टेट डेवलपमेंट लोन में निवेश करेगा। निफ्टी सीपीएसई बॉन्ड प्लस एसडीएल सितंबर 2024 50:50 इंडेक्स में जो-जो बॉन्ड और एसडीएल जिस अनुपात में शामिल हैं, उसी अनुपात में यह फंड निवेश करेगा। इस फंड के बारे में देखें यह बातचीत निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के डिप्टी हेड - ईटीएफ हेमेन भाटिया से।


#Nippon_India_ETF_Nifty_CPSE_Bond_Plus_SDL​ #ETF​ #BondETF​ #Nippon_India_Mutual_Fund​
(शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2020)