सच्ची वित्तीय स्वतंत्रता पाने की सही राह और कोरोना काल की वित्तीय सीख

कोरोना काल ने दिखाया कि अधिकांश लोग किसी वित्तीय संकट के लिए पर्याप्त रूप से तैयारी नहीं रखते, यानी उनकी वित्तीय स्वतंत्रता अधूरी रहती है।

कोरोना काल से मिली सीख क्या है? बाजार के उतार-चढ़ाव में निवेशक की नजर किस सबसे खास बात पर होनी चाहिए? फंड प्रबंधन के लिहाज से क्या है यूटीआई की निवेश रणनीति और किन क्षेत्रों पर है उसकी खास नजर? देखें यूटीआई म्यूचुअल फंड के एक्जीक्यूटिव वीपी अजय त्यागी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#FinancialFreedom #FinancialPlanning #MutualFunds #MutualFundSahiHai #Investments #WealthCreation #SIP #Hindi #EquityFunds #UTIMutualFund #AjayTyagi

(शेयर मंथन, 18 अगस्त 2020)