बजाज फिनसर्व में 200 डीएमए का पुनर्परीक्षण होना चाहिये, इसके पहले लेना ठीक नहीं : शोमेश कुमार की सलाह

गौरव सलूजा, लखनऊ: बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के 200 शेयरों का खरीद भाव 446 रुपये का है। तिमाही नतीजे अच्छे रहने के बाद भी नहीं बढ़ा, इसमें क्या करेंॽ सुझाव दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : बजाज फिनसर्व के शेयर में दो काम करना चाहिये। एक तो 200 डीएमए पर नजर बनाये रखें और दूसरा, इसका रिट्रेसमेंट रणनीति बनाएँ। इसका 200 डीएमए 1500 के आसपास है और 38% रिट्रेसमेंट 1550 रुपये के आसपास है। इस स्तर पर इस शेयर को देखना होगा कि इसमें मजबूती आ रही है या नहीं, क्योंकि यह जरूरी है। इस स्तर पर थोड़ा ठहर कर इसे ऊपर जाना चाहिये। मुझे इसमें बहुत तेज रैली की गुंजाइश नहीं दिख रही है। हो सकता है कि इस स्तर पर यह लंबे समय तक टिका रह जाये।

#bajajfinservsharenews #bajajfinservsharetoday #bajajfinservshareprice #bajajfinserv #bajajfinanceshare #bajajfinservsharesplit #bajajfinservsplitnews #bajajfinancesharenewstoday #bajajfinancesharenews #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2022)