प्रभात यादव, वाराणसी: एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) के शेयर में दो सप्ताह में कैसी चाल रह सकती है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार: दूसरी आईटी कंपनियों की तरह एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज का स्टॉक भी गिरावट में खरीदारी वाला बन गया है। अभी इसमें काफी गर्मी नजर आ रही है। इसमें कूल ऑफ आना चाहिये। मुझे लगता है कि इसे 3900 के नीचे बंद नहीं होना चाहिये, अगर ऐसा होता है तो इसे छोड़ दीजिये। ट्रेडिंग के नजरिये से भी इस स्तर के नीचे अगर भाव जाते हैं तो निकल जाना है। 3900 के स्तर को स्टॉप लॉस मानकर चलिये। इसके ढाँचे में कोई परेशानी नहीं दिख रही है।
#lttssharelatestnews #l&ttechnologysharelatestnews #lttssharenews #l&ttechnologysharenews #l&ttechnologyshareanalysis #lttsshare #l&ttechnologyservicessharenewstoday #l&ttechnologyservicesshareanalysis #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2022)