अंबर एंटरप्राइजेज में इंतजार करो और देखो की रणनीति अपनानी चाहिये : शोमेश कुमार की सलाह

वरुण कोठारी: अंबर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises India) में निवेश को लेकर सुझाव दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार: अंबर एंटरप्राइजेज में मेरा कोई नजरिया बन नहीं पा रहा है। इस शेयर में अगर आप पैसे लगाना चाहते हैं, तो इसे 2100 के ऊपर पहले बंद होने दीजिये। इस स्तर के ऊपर जब से मजबूत स्थिति बना लेगा, तो 1900 पर इसका बॉटम बन जायेगा। फिर इसके 2400 का स्तर छूने के आसार भी बन सकते हैं। इससे ज्यादा अभी के लिये इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

#amberenterprisessharelatestnews #amberenterprisessharenewstoday #amberenterprisesshare #amberenterprisessharepricetarget #amberenterprisesshareanalysis #amberenterprisessharepricense #amberenterprisesshareresult #shomesh kumar

(शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2022)