क्या क्वाड लगायेगा चीन के विस्तारवाद पर अंकुश? देखें मेजर जनरल प्रकाश पंजिकर से बातचीत

चार देशों के समूह क्वाड के राष्ट्राध्यक्षों की आमने-सामने की पहली बैठक ने अब तक अनौपचारिक रूपरेखा वाले इस समूह की भूमिका बढ़ने के संकेत दिये हैं।

क्या अब भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का गठजोड़ - क्वाड चीन के विस्तारवाद पर अंकुश लगायेगा? क्या भारत एशियाई नाटो के रूप में इसे स्वीकार करेगा? क्वाड की जरूरत भारत को अधिक है या अमेरिका को या अन्य दो देशों को? क्वाड की भूमिका बढ़ने पर चीन की प्रतिक्रिया कैसी रहेगी? देखें सामरिक महत्व के इन बड़े प्रश्नों पर मेजर जनरल (रिटा.) प्रकाश पंजिकर से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#PM_Modi #PM_Narendra_Modi_US_Visit #Joe_Biden #QUAD
(शेयर मंथन, 28 सितम्बर 2021)