क्या कुछ मुसलमान भाजपा को भी वोट दे रहे हैं? पसमांदा के बीच बन रही है भाजपा की राह?

आम तौर पर माना जाता है कि मुसलमान मतदाताओं की एकतरफा रणनीति भाजपा को हराने की होती है और इसके लिए वे वोट बैंक के रूप में थोक में किसी एक ही भाजपा-विरोधी दल को वोट देते हैं।

पर क्या पसमांदा यानी दलित-पिछड़े मुसलमानों का एक वर्ग भाजपा की ओर आने लगा है? क्या भाजपा को इन मुसलमानों के वोट थोड़ी ही संख्या में सही, पर मिलने लगे हैं? देखें पसमांदा मुस्लिम महाज के उत्तर प्रदेश सचिव मारूफ अंसारी और वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र नाथ भट्ट के साथ राजीव रंजन झा की यह बातचीत।


#Muslim_Votebank #Pasmanda #Elite_Muslims #Upper_Cast_Muslims #Elections
(शेयर मंथन, 22 फरवरी 2022)