आईआईएफएल म्यूचुअल फंड (IIFL Mutual Fund) पेश करेगा आईआईएफएल यूएस टेक्नोलॉजी फंड

आईआईएफएल म्यूचुअल फंड (IIFL Mutual Fund) ने एक नयी योजना, आईआईएफएल यूएस टेक्नोलॉजी फंड (IIFL US Technology Fund), शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।

यह एक ओपन एंडेड योजना होगी, जिसमें निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी का 95% हिस्सा अमेरिका में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों और सूचना प्रौद्योगिकी, इंटरनेट और इससे संबद्ध क्षेत्रों में निवेश किया जायेगा। इस फंड में मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों, नकदी और समतुल्य, निधि बिल और सावधि जमा सहित 5% पूँजी का निवेश निश्चित आय प्रतिभूतियों में भी किया जायेगा।
आईआईएफएल यूएस टेक्नोलॉजी फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकेगा। रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान वाली योजना में ग्रोथ और डिविडेंड दोनों ही विकल्प हैं।
गौरतलब है इस योजना में आवंटन तिथि से एक साल या इससे पहले निवेश निकालने या निकाल कर किसी और योजना में लगाने पर 1% निकासी शुल्क वसूला जायेगा। योजना का प्रबंधन प्रशस्त सेठ करेंगे। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2018)