पहली बार म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) ने खरीदे ये 9 शेयर

जनवरी में म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) ने 9 शेयरों में पहली बार खरीदारी की।

इनमें ओरिएंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric), अम्बर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises), गैलेक्सी सर्फफैक्टेंट्स (Galaxy Surfactants), न्यूजेन सॉफ्टवेयर (Newgen Software), इमामी पेपर (Emami Paper), नाथ बायो-जेनेस (Nath Bio-Genes), अपोलो माइक्रो (Apollo Micro), एचओईसी (HOEC) और पिलानी इन्वेस्टमेंट (Pilani Investment) शामिल हैं। इनमें सर्वाधिक खरीदारी ओरिएंट इलेक्ट्रिक में की गयी। ओरिएंट इलेक्ट्रिक में म्यूचुअल फंड्स ने 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। दूसरे नंबर पर अम्बर एंटरप्राइजेज और फिर गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स रहा।
गौरतलब है कि इन 9 शेयरों में से कई हाल ही में बाजार सूचकांकों पर सूचीबद्ध हुए हैं। अम्बर एंटरप्राइजेज 30 जनवरी, गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स 08 फरवरी, न्यूजेन सॉफ्टवेयर 29 जनवरी और अपोलो माइक्रो ने 21 जनवरी को सूचकांकों पर शुरुआत की। इन शेयरों से इतर पूरे भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग के लिए भी जनवरी का महीना शानदार रहा। म्यूचुअल फंड की एयूएम (AUM) पिछली जनवरी में 21.38 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 22.41 करोड़ रुपये रही। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)