पेटीएम (Paytm) को मिली प्रत्यक्ष म्यूचुअल फंड योजनाएँ बेचने की मंजूरी

वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की सहायक कंपनी पेटीएम मनी (Paytm Money) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से पंजीकृत निवेशक सलाहकार बनने की मंजूरी मिल गयी।

सेबी की मंजूरी से पेटीएम मनी देश भर में उपभोक्ताओं तक निवेश और पूँजी प्रबंधन उत्पाद पहुँचा सकेगी। कंपनी ने शून्य कमीशन के साथ प्रत्यक्ष योजना म्यूचुअल फंड निवेश से शुरू करके सीमित निवेश उत्पाद पेश करने की योजना बनायी है। इसके लिए पेटीएम मनी एंड्रॉयड और आओएस उपयोगकर्ताओं के लिए अलग से ऐप्प लॉन्च करेगी।
पेटीएम मनी के जरिये कंपनी पूँजी प्रबंधन के पूरे क्षेत्र को कवर करने का लक्ष्य बना रही है, जिसमें आगे और निवेश योजनाएँ शामिल की जायेंगी। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)