14 फरवरी को खुलेगा भारत-22 ईटीएफ (Bharat-22 ETF) का नया इश्यू, सरकार जुटायेगी 3,500 करोड़ रुपये

14 फरवरी को भारत-22 ईटीएफ (Bharat-22 ETF) का नया एक दिवसीय इश्यू खुलने जा रहा है।

सरकार की भारत-22 ईटीएफ की नयी किस्त के जरिये करीब 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें संस्थागत और खुदरा दोनों निवेशक भाग ले सकते हैं।
बता दें कि वे केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्रक उद्यम (सीपीएसई) जो भारत -22 ईटीएफ का हिस्सा हैं, उनमें ओएनजीसी, इंडियन ऑयल, एसबीआई, भारत पेट्रोलियम, कोल इंडिया, नाल्को, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियर्स इंडिया, एनबीसीसी, एनटीपीसी, एनएचपीसी, एसजेवीएनएल, गेल, पावर ग्रिड और एनएलसी इंडिया शामिल हैं। एसबीआई के अलावा भारत-22 ईटीएफ में दो अन्य सरकारी बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा, मौजूद हैं।
गौरतलब है कि सरकार ने भारत-22 ईटीएफ से अब तक 22,900 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इसमें 14,500 करोड़ रुपये नवंबर 2017 में और 8,400 करोड़ रुपये जून 2018 में जुटाये गये। केंद्र सरकार ने 11 सरकारी कंपनियों वाले सीपीएसई ईटीएफ से भी नवंबर 2018 में 17,300 करोड़ रुपये जुटाये थे।
जानकारों का मानना है कि भारत-22 ईटीएफ के नये इश्यू के जरिये चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार को अपने 80,000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2019)