
प्रतिभा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Pratibha Industries Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 30.62% की बढ़ोतरी हुई है।
कारोबारी साल 2012-13 की जुलाई-सितंबर तिमाही में इसने 21.33 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका मुनाफा 16.33 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान इसकी शुद्ध बिक्री में 31.35% की वृद्धि हुई है और यह 337.55 करोड़ रुपये से बढ़ कर 443.37 करोड़ रुपये हो गयी है।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में प्रतिभा इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 0.92% की कमजोरी के साथ 54.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2012)