भारत-पाक तनाव से बिगड़ रहा है बाजार का माहौल, अस्थिरता सूचकांक में उछाल और रुपया भी टूटा
भारत और पाकिस्तान के बीच बनते युद्ध जैसे हालात का असर न सिर्फ भारतीय बाजार और रुपये पर दिखायी दे रहा है। बल्कि पाकिस्तान का शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं है। लेकिन भारतीय बाजार में अगर गिरावट है तो पाकिस्तान का बाजार धूल चाट रहा है।