
ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement Ltd): ओरिएंट सीमेंट ने जून तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के 36.7 करोड़ रुपये से छलाँग लगाकर 205 करोड़ रुपये पर पहुँच गया, यानी लगभग 5.5 गुना बढ़त। आय भी मजबूत रही, जो 696 करोड़ रुपये से बढ़कर 866 करोड़ रुपये हो गई।
सबसे खास बात, एबिटा लगभग दोगुना होकर 96.5 करोड़ रुपये से 182.3 करोड़ रुपये हो गया। और इसके साथ, एबिटा मार्जिन 13.8% से सुधरकर 21% तक पहुँच गया, यानी ऑपरेशनल एफिशिएंसी में बड़ा सुधार हुआ है।
एसएआईएल (Steel Authority of India Ltd): सेल ने इस तिमाही में शानदार कमबैक किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 82 करोड़ रुपये से बढ़कर 745 करोड़ रुपये हो गया, यानी मुनाफे में 9 गुना से ज्यादा का उछाल। आय भी बढ़ी है, 23,997 करोड़ रुपये से पहुँची 25,921 करोड़ रुपये तक। एबिटा यानी ऑपरेटिंग लेवल पर भी सुधार दिखा है, 2,219 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,767 करोड़ रुपये हो गया। और इसके साथ एबिटा मार्जिन 9.2% से बढ़कर 10.6% हो गया, जो बताता है कि कंपनी ने लागत पर काबू रखा और मेटल स्प्रेड में सुधार का फायदा उठाया।
जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank Ltd): जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने मुनाफे के मोर्चे पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। शुद्ध मुनाफा 415 करोड़ रुपये से बढ़कर 485 करोड़ रुपये हो गया, साल-दर-साल लगभग 17% की बढ़त। नेट इंटरेस्ट इनकम भी 1,369 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,465 करोड़ रुपये हो गई, यानी 7% की ग्रोथ। ग्रॉस एनपीए पिछली तिमाही के 3.37% से बढ़कर 3.50% हो गया। नेट एनपीए भी 0.79% से बढ़कर 0.82% पर आ गया। जमीनी बात ये है कि बैंक की कमाई और मुनाफा तो बढ़ा है, लेकिन एनपीए में हल्की बढ़त बताती है कि लोन पोर्टफोलियो की क्वालिटी पर और निगरानी की जरूरत है। अभी सब कुछ संतुलित है, लेकिन आगे फिसलन से इनकार नहीं किया जा सकता।
पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG Ltd): पेट्रोनेट एलएनजी की जून तिमाही पिछली तिमाही के मुकाबले कमजोर रही। मुनाफा 1,067 करोड़ रुपये से घटकर 834 करोड़ रुपये हो गया, यानी करीब 22% की गिरावट। आय में भी कमी आई, 12,316 करोड़ रुपये से घटकर 11,880 करोड़ रुपये। एबिटा 1,513 करोड़ रुपये से गिरकर 1,160 करोड़ रुपये पर आया। एबिटा मार्जिन भी 12.2% से घटकर 9.7% रह गया। मतलब साफ है कि कंपनी पर वॉल्यूम या रीगैसिफिकेशन मार्जिन का दबाव रहा है। कॉस्ट बढ़ी है या रियलाइजेशन घटा है।
(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2025)
(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)