क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर चढ़े
शेयर पुनर्खरीद (बायबैक) प्रस्ताव की खबर के बीच शेयर बाजार में क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।
शेयर पुनर्खरीद (बायबैक) प्रस्ताव की खबर के बीच शेयर बाजार में क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के फैसले का ऐलान किया। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसा लगातार दसवीं बार हुआ है जब ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेपो रेट 6.50% पर बरकरार है वहीं MSF रेट भी 6.75% पर स्थिर है।
भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध ऑटो क्षेत्र की कंपनियों ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा प्रतिफल दिया है। इन कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने से जो निवेशक चूक गये थे, उनके लिए आने वाला हफ्ता सुनहरा मौका लेकर आ रहा है। ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ह्युंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India Ltd) का प्राथमिक सार्वजनिक निर्गम (इनीशियल पब्लिक ऑफर - आईपीओ) 14 अक्तूबर को खुलने जा रहा है।
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 40 भारतीय कंपनियों ने मेन बोर्ड आईपीओ से 51,365 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है। यह संख्या पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में आये 31 आईपीओ से अर्जित 26,311 करोड़ रुपये की पूँजी से 95% अधिक है। यह जानकारी प्राथमिक पूँजी बाजार पर आँकड़े जुटाने वाले प्राइमडाटाबेस की वेबसाइट से मिली है।