आईपीओ से पहले टाटा कैपिटल का शानदार प्रदर्शन, Q1 नतीजे में मुनाफा दोगुना
टाटा कैपिटल ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल–जून 2025) में बेहतरीन नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 1,040.93 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 472.21 करोड़ रुपये था। यानी एक साल में मुनाफा लगभग दोगुना (120 प्रतिशत से अधिक) हो गया। कुल आय (Total Income) भी बढ़कर 7,691.65 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष यह 6,557.40 करोड़ रुपये थी।