शेयर मंथन में खोजें

लंबे ठहराव के बाद उड़ने को तैयार है शेयर बाजार: संजय सिन्हा

सिट्रस एडवाइजर्स के संस्थापक संजय सिन्हा का मानना है कि बाजार ने लंबा ठहराव (कंसोलिडेशन) पूरा कर लिया है और अब उसे केवल एक मजबूत ट्रिगर की जरूरत है। चाहे वह कमाई में सुधार हो, एक परिवर्तनकारी बजट हो या अमेरिका के साथ कोई प्रभावी व्यापार समझौता।

 

संजय सिन्हा के अनुमान

सेंसेक्स लक्ष्य (जून 2026)

90,000

निफ्टी लक्ष्य (जून 2026)

27,500

सेंसेक्स लक्ष्य (दिसंबर 2026)

95,000

निफ्टी लक्ष्य (दिसंबर 2026)

29,100

2025-26 में निफ्टी ईपीएस (रु.)

1,110

2026-27 में निफ्टी ईपीएस (रु.)

1,300

2025-26 की दूसरी छमाही में कॉर्पोरेट आय वृद्धि

0-10%

2025-26 में जीडीपी वृद्धि

7.25%

2026-27 में जीडीपी वृद्धि

7.75%

अगले 6 माह में डॉलर-रुपया विनिमय दर

91-95

अमेरिका से ट्रेड डील कब तक

मार्च 2026

सेंसेक्स 1 लाख पर किस वर्ष तक पहुँचेगा

2027

संजय सिन्हा अभी भारतीय शेयर बाजार के लिए सबसे बड़ा सकारात्मक कारक घरेलू खुदरा निवेशकों के भरोसे को मानते हैं। उनके अनुसार, सुव्यवस्थित निवेश योजनाओं और प्रत्यक्ष निवेश के जरिये घरेलू निवेशकों की निरंतर भागीदारी बाजार को स्थिर आधार प्रदान कर रही है। इसके उलट, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी फिलहाल बाजार के लिए सबसे बड़ी नकारात्मक चुनौती बनी हुई है।

सिन्हा अगले 12 महीनों में भारतीय बाजार को वैश्विक बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाला मानते हैं। उनके हिसाब से आने वाले छह महीनों में अमेरिकी शुल्क, तिमाही नतीजे और आम बजट 2026-27 बाजार की दिशा तय करेंगे। शुल्कों का असर भारतीय बाजार पर हल्का नकारात्मक होगा। भारत-अमेरिका व्यापार समझौता मार्च 2026 तक पूरा हो सकता है। बजट को लेकर संजय सिन्हा का रुख अपेक्षाकृत आक्रामक है। उनका मानना है कि यदि बजट में बड़ी बुनियादी संरचना परियोजनाओं की घोषणा होती है और विनिवेश को लेकर ठोस कदम उठाये जाते हैं, तो इसका असर बाजार पर बड़ा सकारात्मक हो सकता है।

ब्याज दरों के मोर्चे पर उनका मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व और भारतीय रिजर्व बैंक—दोनों की ओर से मध्यम स्तर की कटौती देखने को मिल सकती है। वैश्विक स्तर पर शुल्क और जिंसों की कीमतों में उतार-चढ़ाव आने वाले महीनों में बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। विदेशी निवेश प्रवाह को लेकर उनका आकलन है कि निकासी की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो सकती है और वर्ष के अंत तक प्रवाह हल्का सकारात्मक भी हो सकता है।

अगले 1 साल में पसंदीदा क्षेत्र/शेयर

तेजी वाले क्षेत्र : वाहन, दवा और इंजीनियरिंग

कमजोर क्षेत्र : एफएमसीजी और सीमेंट

(शेयर मंथन, 27 जनवरी 2026)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख