शेयर मंथन में खोजें

FY 2025-26 Q1: सिनजीन इंटरनेशनल का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ा, मार्जिन भी सुधरा

सिनजीन इंटरनेशनल ने अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी के नतीजे बताते हैं कि उसका बिजनेस मॉडल न सिर्फ स्थिर है, बल्कि ऑपरेशनल लेवल पर भी लगातार सुधार दिखा रहा है।

तीन बड़ी बातें

मुनाफा बढ़ा

कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 76 करोड़ रुपये से बढ़कर 87 करोड़ रुपये हुआ है। यानी साल-दर-साल लगभग 14.5% की ग्रोथ।

आय में तेजी

कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 790 करोड़ रुपये से बढ़कर 875 करोड़ रुपये पहुँचा, करीब 10.8% की बढ़त। इसका मतलब है कि क्लाइंट डिमांड बनी हुई है और कंपनी ने अपनी डिलिवरी क्षमता बढ़ाई है।

मार्जिन में सुधार

एबिटा 170 करोड़ रुपये से बढ़कर 206 करोड़ रुपये हुआ, और एबिटा मार्जिन 21.5% से बढ़कर 23.6% पर पहुँचा। यह साफ संकेत है कि कंपनी ने लागत पर कंट्रोल रखा है और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाई है।

ओरेकल फाइनेंशियल

ओएफएसएस यानी ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर के अप्रैल-जून तिमाही नतीजे बताने लायक हैं। कंपनी ने तगड़ी आय और ऑपरेटिंग मार्जिन दिखाया है, लेकिन मुनाफा मामूली गिरा है।

कमाई और मार्जिन में बढ़त

पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 1,716 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,852 करोड़ रुपये हो गई यानी तिमाही-दर-तिमाही करीब 8% की ग्रोथ। ये दिखाता है कि प्रोडक्ट और सर्विस डिमांड मजबूत बनी हुई है। एबिट 748 करोड़ रुपये से बढ़कर 829 करोड़ रुपये पहुँचा। यानी ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार हुआ है। इसका असर मार्जिन पर भी दिखा। एबिट मार्जिन 43.6% से बढ़कर 44.7% पर पहुँचा। इस लेवल के मार्जिन बहुत कम कंपनियों में देखने को मिलते हैं।

मुनाफा थोड़ा नीचे

मुनाफा में हल्की गिरावट आई ये 644 करोड़ रुपये से घटकर 642 करोड़ रुपये। गिरावट मामूली है और इसे इनकम टैक्स या अन्य एकबारगी खर्चों का असर माना जा सकता है। इस पर चिंता करने की जरूरत नहीं है, जब तक कि ट्रेंड लगातार डाउनवर्ड न हो।

(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2025)

(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"