शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एलनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज शेयरों में फंसे निवेशक करें इंतजार या कट करें नुकसान?

संदीप जानना चाहते हैं कि उन्हें एलनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Industrial Gases) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि बाजार की मौजूदा हालत भी इस तरह के स्टॉक्स के लिए अनुकूल नहीं है। निफ्टी और ब्रॉडर मार्केट में सपोर्ट लेवल टूटने के बाद डिमांड की कमी साफ दिख रही है। अभी बाजार में बड़ी गिरावट घबराहट में बिकवाली से ज्यादा डिमांड की कमी के कारण हो रही है। थोड़ी-सी सप्लाई भी बाजार आसानी से एब्जॉर्ब नहीं कर पा रहा है। ऐसे माहौल में जिन शेयरों के फंडामेंटल और वैल्यूएशन मजबूत नहीं हैं, उनमें दबाव ज्यादा देखने को मिलता है।

एलनबेरी जैसे नए लिस्ट हुए और महंगे वैल्यूएशन वाले शेयरों में सिर्फ इस वजह से और खरीदारी करना कि “बहुत गिर गया है”, समझदारी भरा कदम नहीं माना जा सकता। गिरावट के बाद यह देखना ज्यादा जरूरी होता है कि क्या स्टॉक ने चार्ट पर संभलने के संकेत देने शुरू किए हैं या नहीं। फिलहाल ऐसे स्पष्ट रिवर्सल सिग्नल नजर नहीं आ रहे हैं। हां, शॉर्ट कवरिंग के चलते 335–340 के आसपास या उससे थोड़ा ऊपर तक की रिकवरी कभी भी देखने को मिल सकती है, लेकिन वह टिकाऊ होगी या नहीं, इसका फैसला आने वाले तिमाही नतीजे और बिजनेस परफॉर्मेंस करेंगे।

लंबी अवधि के निवेशक के तौर पर बेहतर रणनीति यह हो सकती है कि इस शेयर में फिलहाल और पैसा लगाने से बचें और बाजार में रिकवरी की शुरुआत कहां से हो रही है, उस पर नजर रखें। आमतौर पर रिकवरी के शुरुआती दौर में लार्ज कैप और मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पहले चलते हैं, उसके बाद ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भरोसा लौटता है। पोर्टफोलियो में जिन शेयरों का प्रदर्शन बेहतर दिखे, वहां से धीरे-धीरे मुनाफा बुक करके कमजोर परफॉर्म करने वाले स्टॉक्स में सोच-समझकर रोटेशन किया जा सकता है।

अगर कोई निवेशक इस शेयर में ट्रेडिंग के नजरिए से जोखिम लेना चाहता है, तो सख्त स्टॉप लॉस के साथ सीमित पोजिशन लेनी चाहिए। उदाहरण के तौर पर, 245 रुपये के आसपास का स्टॉप लॉस रखते हुए 285–290 रुपये तक की संभावित रिकवरी को ट्रेड के रूप में देखा जा सकता है। लेकिन लंबी अवधि के निवेश के लिए, जब तक कंपनी के नतीजों में सुधार और वैल्यूएशन को जस्टिफाई करने वाले संकेत नहीं आते, तब तक “रुककर देखो” की रणनीति ज्यादा सुरक्षित मानी जा सकती है।


(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख