
एसआरएफ के पहली तिमाही के नतीजे शानदार कहे जा सकते हैं। कंपनी ने हर फ्रंट पर मजबूत वापसी की है, चाहे वो टॉपलाइन हो, बॉटमलाइन हो या ऑपरेटिंग मार्जिन। पिछली कुछ तिमाहियों में दबाव झेलने के बाद ये नतीजे साफ दिखाते हैं कि एसआरएफ फिर से ट्रैक पर आ रही है।
मुनाफा 70% से ज्यादा उछला
कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 252 करोड़ रुपये से बढ़कर 432 करोड़ रुपये पहुँचा, लगभग 71% की सालाना बढ़त। यह ग्रोथ सामान्य नहीं है और बताती है कि प्रॉफिटेबिलिटी में जोरदार रिकवरी हुई है।
आय और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस भी मजबूत
कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 3,464 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,818 करोड़ रुपये हुआ, करीब 10.2% साल दर साल ग्रोथ। एबिटा 604 करोड़ रुपये से बढ़कर 830 करोड़ रुपये पहुँचा, यानी 37% की बढ़त। सबसे खास बात एबिटा मार्जिन 17.4% से बढ़कर 21.7% हुआ। यानी एसआरएफ ने सिर्फ बिक्री नहीं बढ़ाई, बल्कि खर्च पर कंट्रोल रखकर मुनाफा भी बेहतर निकाला।
(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2025)
(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)