
सिप्ला (Cipla Ltd)
सिप्ला ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,178 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,298 करोड़ रुपये हो गया है, यानी साल-दर-साल साफ बढ़त मिली है। इसके साथ ही कुल आय भी 6,694 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,957 करोड़ रुपये पहुंच गई। ऑपरेटिंग लेवल पर भी कंपनी ने सुधार दिखाया है।
एबिटा 1,717 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,778 करोड़ रुपये हो गया, हालांकि एबिटा मार्जिन थोड़ा घटकर 25.7% से 25.6% रह गया है। मतलब ये है कि सिप्ला ने टॉपलाइन और मुनाफे दोनों में सुधार किया है, लेकिन ऑपरेटिंग खर्चों या कीमतों में मामूली बदलाव की वजह से मार्जिन लगभग स्थिर रहा। कुल मिलाकर कंपनी का परफॉर्मेंस संतोषजनक है और आगे भी स्थिरता बनाए रखने की उम्मीद है।
बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv Ltd)
बजाज फिनसर्व ने इस तिमाही में शानदार ग्रोथ दिखाई है। कंसोलिडेटेड मुनाफा 2,137 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,789 करोड़ रुपये हो गया, जो करीब 30% से ज्यादा की बढ़ोतरी है। इंश्योरेंस सेक्टर में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया। लाइफ इंश्योरेंस का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम 9% और जनरल इंश्योरेंस का भी 9% बढ़ा है, जो सेगमेंट की मजबूती का साफ संकेत है। नेट इंटरेस्ट इनकम में भी जबरदस्त उछाल आया है, 9,930 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,083 करोड़ रुपये हो गया। मतलब ये कि बजाज फिनसर्व की फाइनेंशियल सर्विसेज में माँग और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों बढ़ रही हैं। कंपनी की ग्रोथ स्ट्रेटजी और मार्केट पोजीशन इस तिमाही में साफ दिखी है।
(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2025)
(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)