शेयर मंथन में खोजें

FY 2025-26 Q1: परसिस्टेंट सिस्टम्स का प्रदर्शन रहा स्थिर, मुनाफा और आय बढ़े

परसिस्टेंट सिस्टम्स ने अप्रैल-जून तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया है। कंपनी की टॉपलाइन और बॉटमलाइन दोनों में ग्रोथ दिखी है, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन थोड़ा सा नीचे आया है।

मुनाफा बढ़ा, आय भी आगे निकली

कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 396 करोड़ रुपये से बढ़कर 425 करोड़ रुपये पहुँचा यानी लगभग 7.3% तिमाही-दर-तिमाही ग्रोथ। वहीं कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी 3,242 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,334 करोड़ रुपये हुआ, करीब 2.8% की बढ़त। ये दिखाता है कि कंपनी की क्लाइंट डिलीवरी और प्रोजेक्ट पाईपलाइन मजबूत बनी हुई है, भले ही ग्रोथ बहुत तेज़ न हो।

एबिट में ग्रोथ, लेकिन मार्जिन हल्का कमजोर

एबिट यानी ऑपरेटिंग मुनाफा 505.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 517.7 करोड़ रुपये हुआ, लेकिन एबिट मार्जिन 15.6% से घटकर 15.5% पर आ गया। मार्जिन गिरावट मामूली है, लेकिन यह संकेत देता है कि लागत का दबाव या डील स्ट्रक्चरिंग कुछ असर डाल रही है।

(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2025)

(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख