शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईआरएफसी (IRFC) का तिमाही मुनाफा 10.7% बढ़ा, एनआईएम 3 साल में सबसे अच्छा

केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने वित्त-वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ (PAT) दिखाया है। आईआरएफसी ने इस तिमाही में 6,918.24 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की, जो अब तक की किसी भी तिमाही में इसकी सबसे अधिक कुल आय है। पिछले वित्त-वर्ष की समान तिमाही में इसने 6766.03 करोड़ रुपये की कुल आय प्राप्त की थी।

IRFC का अब तक का सर्वाधिक तिमाही शुद्ध लाभ

इस वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) 1,745.69 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में दर्ज 1,576.83 करोड़ की तुलना में 10.71% अधिक है। वार्षिक आधार पर शुद्ध ब्याज मार्जिन या नेट इंटरेस्ट मार्जिन (annualized NIM) 1.53% रहा, जो पिछले तीन वर्षों का सर्वाधिक ऊँचा स्तर है। कंपनी की नेट वर्थ बढ़ कर 54,424 करोड़ रुपये हो गयी है और प्रति शेयर बुक वैल्यू 41.65 रुपये रही।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज कुमार दुबे ने इन वित्तीय परिणामों के बारे में कहा, “इस तिमाही में हमारा प्रदर्शन आईआरएफसी की वित्तीय रणनीति की मज़बूती और भारतीय रेलवे के बुनियादी ढाँचा संबंधी लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। यह क्षेत्र अभूतपूर्व परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे समय में हम वित्तीय नवाचार को बढ़ावा देने और परिचालन उत्कृष्टता बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

नवरत्न दर्जा मिलने के बाद IRFC की पहली संपूर्ण तिमाही

आईआरएफसी को भारत सरकार द्वारा 'नवरत्न' का दर्जा मिलने के बाद यह उसकी पहली पूरी तिमाही है। इस दर्जे के बाद कंपनी को अपने संचालन और निवेश के क्षेत्र में अधिक स्वायत्तता के साथ रणनीतिक लचीलापन मिला है।

कंपनी के ऋण-इक्विटी अनुपात में भी सुधार हुआ है और अब यह 7.44 पर आ गया है। इसके साथ ही कंपनी ने उद्योग में सबसे कम ओवरहेड लागत को बरकरार रखा है और इसका ऋण पोर्टफोलियो अब भी ‘शून्य एनपीए’ की स्थिति में है।

कंपनी ने अपने ये वित्तीय परिणाम मंगलवार, 22 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद शाम में सामने रखे हैं, लिहाजा शेयर भावों पर इनका असर बुधवार सुबह बाजार खुलने के बाद नजर आयेगा। मंगलवार को इसका शेयर 2.68% गिरावट के साथ 130.80 रुपये पर बंद हुआ है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2025)

(आप किसी Yr शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"