अदाणी पावर ने सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड यानी एसपीपीएल (SPPL) में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी अदाणीकॉनेक्स (AdaniConnex) प्राइवेट लिमिटेड को 1556 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर बेची है।
वेदांता के बोर्ड की अगली बैठक अगले सप्ताह होगी। कंपनी ने यह बोर्ड बैठक वित्त वर्ष 2023 के लिए पांचवे अंतरिम डिविडेंड के लिए बुलाई है। कंपनी की ओर से यह ऐलान एक दिन के बाद आया है जब वेदांता लिमिटेड के मेजोरिटी शेयरधारक (अधिकांश हिस्सा रखने वाली) वेदांता रिसोर्सेज ने कहा कि कंपनी के पास कर्ज चुकाने को लेकर पर्याप्त रकम है।
हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल से अपने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने यह फैसला उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के कारण लिया है।
जायडस लाइफसाइंसेज को Tofacitinib (टोफासिटिनीब) दवा के 5 मिलीग्राम लिए अंतिम मंजूरी मिली है। वहीं Tofacitinib दवा के 10 मिलीग्राम के लिए शुरुआती मंजूरी मिली है।
प्रमुखा दवा निर्माता कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) से से लियो फार्मा के एन्सिलर के जेनेरिक संस्करण कैल्सीपोट्रिएन और बीटामेथासोन डिप्रोपियोनेट फोम के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयरों में कोई खास असर देखने को नहीं मिला।
प्रमुख शेयर बाजारों एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर अदाणी पावर (Adani Power) को गुरुवार से अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (short-term ASM) में शामिल किया गया है। एक्सचेंजों ने इस बात की जानकारी बुधवार (22 मार्च) को दी थी।
बैटरी-ए-सर्विस (BaaS) स्टार्टअप वोल्टअप (VoltUp) ने बुधवार (22 मार्च) को कहा कि उसने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए बीएसएनएल (BSNL) के साथ साझेदारी की है। शुरुआत में साझेदारी के तहत गुरुग्राम में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
ग्राहकों तक गुणवत्तापूर्ण फल और सब्जियों को पहुँचाने के लिए मिल्कबास्केट (Milkbasket) के पूर्व सीईओ अनंत गोयल ने एक कृषि आधारित स्टार्टअप सॉर्टेड (Sorted) की शुरुआत की है। उन्होंने अपने स्टार्टअप कारोबार को बढ़ाने के लिए सीड फंडिंग के रूप में 50 लाख डॉलर की पूँजी जुटायी है।
आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एक्सेंचर (Accenture) बेंगलुरु स्थित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) कंपनी फ्लूतुरा (Flutura) का अधिग्रहण करेगी। कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी में सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया गया है।
टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड यानी टीपीआरईएल (TPREL) को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड यानी एमएसईडीसीएल से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। कंपनी को यह लेटर ऑफ अवॉर्ड महाराष्ट्र के सोलापुर में 200 मेगा वाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए मिला है।
कंपनी को यह प्रोजेक्ट 18 महीनों के भीतर पूरा करना होगा। यह समय पावर परचेज एग्रीमेंट यानी पीपीए (PPA) के पूरा होने के साथ शुरू हो जाएगा। कंपनी को यह प्रोजेक्ट कंपिटिटिव बिडिंग के जरिए मिला है। टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड ने रिवर्स-ई ऑक्शन के जरिए हासिल किया है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से सालाना करीब 43.29 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा में कमी आएगी। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यह सबसे मजबूत सोलर पीवी (PV) प्रोजेक्ट्स की सूची में शामिल होगा।
टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष खन्ना ने कहा कि कंपनी के पास 6.5 गीगावाट की मौजूदा क्षमता है। इस प्रोजेक्ट के बाद कंपनी की स्थिति और मजबूत हो जाएगी। कंपनी की राज्य में क्लीन और भरोसेमंद पावर मुहैया कराने के मामले में मौजूदगी आने वाले समय में और बढ़ जाएगी। इस ऑर्डर के बाद कंपनी की रिन्युएबल पावर की क्षमता 6,503 मेगा वाट हो गई है। इसमें 3,909 मेगा वाट इंस्टॉल्ड क्षमता है। कुल क्षमता में 2981 मेगा वाट सोलर, 928 मेगा वाट विंड पावर शामिल है। इसके अलावा 2,594 मेगा वाट का काम अलग-अलग चरणों में है। आपको बता दें कि टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड टाटा पावर की सब्सिडियरी है। टाटा पावर का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.17% गिर कर 202.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 21 मार्च, 2023)
वेदांता ग्रुप की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक के बोर्ड ने चौथे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 26 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। यह रकम करीब 1300 फीसदी है।जहां तक रकम का सवाल है तो यह करीब 10,985.83 करोड़ रुपये है।
भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने निजी क्षेत्र की बैंक आरबीएल (RBL) पर जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने आरबीएल बैंक पर 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक पर यह जुर्माना आरबीआई ने कुछ खास प्रावधानों के का पालन नहीं करने के एवज में लगाया है।
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने एंटरप्राइज कन्टेंट मैनेजमेंट सूट ओमनीडॉक्स कनेक्टर बाजार में उतारा है। कंपनी ने यह एंटरप्राइज कन्टेंट मैनेजमेंट क्लाउड मार्केटप्लेस सेल्सफोर्स ऐपएक्सचेंज पर उतारा है।
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) या टीसीएस (TCS) के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव हुआ है। राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने इसके एमडी एवं सीईओ पद से त्यागपत्र दे दिया है और कंपनी ने के. कृतिवासन (Krithi Krithivasan) नये सीईओ के पद पर नामित किया है।
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (GMR Airports Infrastructure) ने जीएमआर हवाई अड्डों (GAL) के विलय की एक समग्र योजना की घोषणा की है। जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर ही पहले जीएमआर इंफ्रा लिमिटेड थी।
बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) के अधिग्रहण की बातचीत टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (TCPL) से टूट गयी है। अब बोतलबंद पानी की कंपनी की कमान अध्यक्ष रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान संभालेंगी। जयंती वर्तमान में कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं और पिछले कई वर्षों से कंपनी के कारोबार में शामिल हैं। साथ ही वह बिसलेरी के वेदिका ब्रांड के विस्तार पर काम कर रही हैं।