
शेयर बाजार नियामक सेबी ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) को अपनी लिस्टिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक और मोहलत दी है। अब यह डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 14 अगस्त 2025 कर दी गई है। कंपनी ने बताया कि उसे यह मंजूरी सेबी के 21 जुलाई 2025 को भेजे गए पत्र के जरिये मिली है।
सेबी ने पहले 28 मार्च 2025 को कुछ शर्तों के साथ एनएसडीएल को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। कंपनी को तबसे अब तक तीन बार समय सीमा बढ़ानी पड़ी है। पहली बार अप्रैल में विस्तार मिला, फिर दूसरी बार 31 जुलाई तक की मोहलत दी गई, लेकिन अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीओ वैल्यूएशन को लेकर बातचीत में देरी इसकी बड़ी वजह रही।
जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में आईपीओ की उम्मीद
अब संभावना है कि एनएसडीएल का आईपीओ जुलाई के आखिरी हफ्ते या अगस्त की शुरुआत में खुलेगा और लिस्टिंग अगले सप्ताह में हो सकती है। कंपनी करीब 16,000 करोड़ रुपये वैल्यूएशन का लक्ष्य लेकर चल रही है।ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल का आकार भी 17 मई को रिवाइज किया गया था, जो अब 5.04 करोड़ रुपये शेयर का है। इस बिक्री में भाग लेने वाले शेयरहोल्डर्स में आईडीबीआई बैंक, एनएसई लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक और एसयूयूटीआई शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 में दमदार नतीजे
वित्त वर्ष 2024-25 में एनएसडीएल ने 731.40 करोड़ रुपये रुपये की कुल आय दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 28% ज्यादा है। वहीं, शुद्ध लाभ 24.6% बढ़कर 321.60 करोड़ रुपये रुपये पहुँच गया।
भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी
31 दिसंबर 2024 तक एनएसडीएल देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी बनी हुई है। 1996 में बनी एनएसडीएल आज 4 करोड़ से ज्यादा निवेशकों के खाते संभाल रही है और 51.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की सिक्योरिटीज की कस्टडी रखती है। हाल ही में इसकी सब्सिडियरी एनएसडीएल पेमेंट बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक का दर्जा भी मिल चुका है।
क्या मतलब है निवेशकों के लिए?
एनएसडीएल का आईपीओ भारत के पूँजी बाजार तंत्र में एक महत्वपूर्ण कड़ी के शेयरों में निवेश का मौका देगा। इसकी बड़ी बाजार हिस्सेदारी, स्थिर कमाई और मजबूत बैलेंस शीट को देखते हुए यह लिस्टिंग निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हो सकती है। लेकिन जैसा हर आईपीओ में होता है, इसमें जोखिम भी होंगे खासकर मूल्यांकन के मोर्चे पर। अगर आप बाजार में नए हैं या लंबी अवधि के निवेशक हैं, तो एनएसडीएल की लिस्टिंग पर नजर जरूर रखें। यह उन चुनिंदा आईपीओ में से एक हो सकता है जो सिर्फ फंडरेजिंग नहीं बल्कि भारत के वित्तीय ढाँचे में हिस्सेदारी का मौका भी देता है।
(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2025)
(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)