भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आज घोषिक मौद्रिक नीति (Monetary policy) अनुमानों के मुताबिक आयी है। इसमें यह देखना अहम है कि महँगाई दर 5% के नीचे कब आ पाती है, क्योंकि इसी से पता लगेगा कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरें कब घटाना शुरू करेगा। ब्याज दरों में कटौती के बाद ही हमें बाजार में एक अलग तरह की रफ्तार देखने को मिलेगी।
मुझे लगता है कि इस साल की दूसरी छमाही में हमें ब्याज दरों में पहली कटौती दिख सकती है। सैम्को म्यूचुअल फंड के सीईओ विराज गांधी के विचार अधिक विस्तार से जानने के लिए देखें निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा के साथ उनकी यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 08 जून 2023)
Add comment