
टाटा ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने आय, एबिटा और शुद्ध मुनाफे में जोरदार ग्रोथ दर्ज की है, हालाँकि एबिटा मार्जिन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है।
आय और मुनाफा दोनों में जोरदार बढ़त
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,550 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,041 करोड़ रुपये हो गई है, यानी करीब 31.7% की सालाना बढ़त। इसी अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 248 करोड़ रुपये से बढ़कर 296 करोड़ रुपये हो गया है, जो लगभग 19.3% की बढ़त है।
एबिटा में ग्रोथ, लेकिन मार्जिन पर हल्का दबाव
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटा 449 करोड़ रुपये से बढ़कर 577 करोड़ रुपये हो गया है, यानी करीब 28.5% की ग्रोथ। हालाँकि, एबिटा मार्जिन 29% से घटकर 28.2% हो गया है। ये संकेत करता है कि कुछ इनपुट कॉस्ट या स्टाफिंग से जुड़ी लागतें बढ़ी हैं, जिससे मार्जिन पर थोड़ा असर पड़ा है।
(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2025)
(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)