शेयर मंथन में खोजें

आईईएक्स के शेयरों में तेज उठापटक, औंधे मुँह गिरने के बाद जोरदार वापसी

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के शेयरों में बीते दो दिनों के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 29% की बड़ी गिरावट आयी थी, लेकिन आज शुक्रवार (25 जुलाई) को बाजार खुलते ही तस्वीर बदल गयी। सुबह एनएसई पर आईईएक्स का शेयर 137.80 रुपये के भाव पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 10% की छलांग लगाकर 149.40 रुपये तक पहुँच गया।

सुबह 11 बजे तक यह 8.47% की तेजी के साथ 143.53 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस उछाल के पीछे कंपनी के दमदार तिमाही नतीजे मुख्य वजह रहे। इससे एक दिन पहले शेयर लुढ़क गये थे, जब केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) ने ‘मार्केट कपलिंग’ लागू करने की औपचारिक मंजूरी दी।

पहली तिमाही के मजबूत नतीजों ने दी संजीवनी

कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अप्रैल-जून तिमाही के परिणाम जारी किए, जिनमें शानदार प्रदर्शन दिखा। आईईएक्स ने इस अवधि में 25% की वृद्धि के साथ 120 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो पिछले साल इसी अवधि में 96 करोड़ रुपये था। वहीं, राजस्व 19% बढ़कर 184.2 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। परिचालन के स्तर पर भी कंपनी का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। बिजली व्यापार की मात्रा 14.9% बढ़कर 32.4 अरब यूनिट रही, जबकि नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों (आरईसी) का कारोबार 149.3% उछलकर 52.7 लाख यूनिट तक पहुँच गया।

क्या है ‘मार्केट कपलिंग’ और क्यों गिरा था शेयर?

मार्केट कपलिंग बिजली बाजार की एक प्रणाली है, जिसमें देश के सभी पावर एक्सचेंजों से प्राप्त बोलियों को एक केंद्रीय प्रणाली के माध्यम से एकीकृत कर मूल्य निर्धारण (प्राइस डिस्कवरी) किया जायेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पूरे देश में बिजली की एक समान कीमत तय हो। सीईआरसी द्वारा इस प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की घोषणा के बाद निवेशकों में यह आशंका पैदा हुई कि इससे आईईएक्स जैसे स्वतंत्र एक्सचेंजों की भूमिका सीमित हो सकती है, जिससे उनके मुनाफे और व्यापार मॉडल पर असर पड़ेगा। इसी आशंका ने गुरुवार को शेयर में तेज गिरावट ला दी थी।

आईईएक्स शेयर में अब क्या करें निवेशक?

हालाँकि आईईएक्स के बुनियादी कारोबार में मजबूती साफ दिख रही है, लेकिन नियामकीय असमंजस के चलते निकट भविष्य में इसके शेयर अस्थिर रह सकते हैं। बर्नस्टीन ने आईईएक्स शेयर के लिए लक्ष्य मूल्य को 160 रुपये से घटाकर 122 रुपये कर दिया है। यदि यह भविष्यवाणी सच हुई तो आगे बड़ी गिरावट की आशंका बरकरार है। वहीं, दूसरी ओर यूबीएस ने आईईएक्स शेयर के लिए 285 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदने की सलाह को बरकरार रखा है। यह भविष्य में तेजी की उम्मीद बंधाता है।

(शेयर मंथन, 25 जुलाई 2025)

(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"