शेयर मंथन में खोजें

FY 2025-26 Q1: चेन्नई पेट्रोलियम को हुआ घाटा, श्रीराम फाइनेंस ने किया शानदार प्रदर्शन

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Chennai Petroleum Corporation Ltd)

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पिछली तिमाही में जहाँ कंपनी ने 470 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, इस बार वही मुनाफा बढ़कर 40 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा बन गया है।

आय भी भारी गिरावट के साथ 17,249 करोड़ रुपये से घटकर 14,812 करोड़ रुपये रह गई। ये साफ दिखाता है कि बिक्री या रेवेन्यू पर दबाव था। ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और ज्यादा खराब हुई है। एबिटा 786 करोड़ रुपये से गिरकर सिर्फ 98 करोड़ रुपये रह गया, जिससे एबिटा मार्जिन भी 4.6% से फिसलकर 0.7% हो गया।

इसका मतलब है कि कंपनी को प्राइसिंग में दबाव, कच्चे माल की महंगाई या ऑपरेटिंग खर्चों में बढ़ोतरी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस हालात में कंपनी को अपने खर्चों और प्रॉफिट मार्जिन को संभालना जरूरी होगा, वरना आगे नुकसान की स्थिति बनी रह सकती है।

श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance Ltd)

श्रीराम फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 1,981 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,156 करोड़ रुपये हो गया, यानी साल-दर-साल साफ बढ़त। नेट इंटरेस्ट इनकम भी 5,234 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,772 करोड़ रुपये पहुँच गई। एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए में थोड़ा सुधार हुआ है, जो 4.55% से घटकर 4.53% हो गया। नेट एनपीए भी 2.64% से गिरकर 2.57%हो गया है। मुल ये है कि कंपनी ने कर्ज की वसूली और जोखिम नियंत्रण दोनों में संतुलन बनाया है। नतीजतन, मुनाफा और कमाई दोनों मजबूत हुए हैं, साथ ही खराब कर्ज के स्तर में भी मामूली सुधार दिख रहा है। यह संकेत देता है कि श्रीराम फाइनेंस अपने ऑपरेशन को अच्छी तरह से मैनेज कर रही है।

(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2025)

(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"