आईटी (IT) क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी विप्रो (Wipro) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 2% की बढ़ोतरी हुई है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी का तिमाही-दर-तिमाही आधार पर मुनाफा बढ़कर 1611 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछली तिमाही में कंपनी को 1580 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में विप्रो की कुल आय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस अवधि में कंपनी की आमदनी 10,620 करोड़ रुपये रही है। पिछली तिमाही में भी विप्रो की आय 10,620 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस (EPS) 6.45 रुपये से बढ़कर 6.57 रुपये हो गयी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:16 बजे 1.01% की बढ़त के साथ यह 365.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2012)