कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (India Cements Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 21% की गिरावट आयी है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 49 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 62 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
हालाँकि जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी में 3% का इजाफा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़ कर 1126 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी तिमाही में यह 1092 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:54 बजे 0.26% की बढ़त के साथ यह 97.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2012)