कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में भूषण स्टील लिमिटेड (Bhushan Steel Ltd) का मुनाफा 3% घट कर 201 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में यह 207 करोड़ रुपये रहा था।
हालाँकि जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय में 4% का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी की आमदनी बढ़ कर 2558 करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 2469 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने नतीजे सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया गुरुवार को कंपनी के शेयर भाव पर देखने को मिलेगी। हालाँकि शेयर बाजार में सोमवार को कंपनी के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 0.03% की मामूली बढ़त के साथ यह 491.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2012)