जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) का घाटा बढ़ कर 179 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में जीएमआर इन्फ्रा लिमिटेड (GMR Infra Ltd) का कंसोलिडेटेड घाटा लगभग तिगुना बढ़ गया है।
इस दौरान कंपनी को 179 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जो कि गत वर्ष की समान तिमाही में 63 करोड़ रुपये रहा था। 
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़ कर 2399 करोड़ रुपये रही है, जबकि  पिछले  साल की इसी अवधि में यह 2026 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.49% की बढ़त के साथ यह 20.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2012)