यूनियन बैंक (Union Bank) का मुनाफा बढ़ कर 302 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के मुनाफे में 37% की वृद्धि हुई है। इस दौरान बैंक का मुनाफा बढ़ कर 302 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 220 करोड़ रुपये रहा था। 
अक्टूबर-दिसंबर 2012-13 की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय 16% बढ़ कर 6959 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 5989 करोड़ रुपये रही थी। 
बीएसई मे बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:07 बजे 5.68% की बढ़त के साथ यह 254.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2013)