टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में एमईएस (MES) का विलय

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने महिंद्रा इंजीनियरिंग सर्विसेज (Mahindra Engineering Services) के साथ समझौता किया है।

दोनों कंपनियों की बोर्ड निदेशकों की बैठक में महिंद्रा इंजीनियरिंग के टेक महिंद्रा में विलय को मंजूरी दे दी गयी है। हालाँकि अभी इस विलय को नियामकों की मंजूरी मिलनी बाकी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1720.20 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:30 बजे यह 0.35% की बढ़त के साथ 1696 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2013)