आरकॉम (RCOM) का मुनाफा बढ़ कर 108 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 3% बढ़ा है।  

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 108 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 105 करोड़ रुपये रहा था।

इस अवधि में कंपनी की कुल आय मामूली बढ़ कर 5157 करोड़ रुपये रही है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 5136 करोड़ रुपये रही थी।
नतीजों की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.10%  के नुकसान के साथ 125.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2014)