वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) के एक नये उत्पाद को पेटेंट मिला है।
कंपनी को अपने नोवल एंटीबायोटिक उत्पाद वीआरपी008 (VRP008) के लिए यह पेटेंट मिला है। कंपनी का यह उत्पाद पेडियाट्रिक, गेरीयाट्रिक मरीजों के इलाज में उपयोग किया जाता है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 3:15 बजे यह 2.45% की बढ़त के साथ 290.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 जून 2014)