पार्श्वनाथ डेवलपर्स (Parsvnath Developers) : भूमि बिक्री की योजना नहीं

पार्श्वनाथ डेवलपर्स (Parsvnath Developers) ने संपत्ति बेचने संबंधी खबर पर स्पष्टीकरण जारी किया है।

कंपनी ने पूँजी जुटाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये की भूमि बिक्री योजना की खबर पर स्पष्टीकरण देते हुए इसे गलत और निराधार बताया। कंपनी ने कहा कि वह दक्षिणी और पश्चिमी भारत में अपनी नॉन-कोर संपत्तियों को बेच कर अपने कर्जें कम करने की योजना बना रही है परंतु अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है। भविष्य में इस तरह का फैसला लिये जाने पर इसके बारे में सूचित किया जायेगा।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 3:30 बजे यह 4.92% की बढ़त के साथ 36.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 जून 2014)