टीसीएस (TCS) को मिली पंचवर्षीय परियोजना

आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने एक समझौता किया है।

एक डच बीमा फर्म रियल एन.वी (REAAL N.V) ने टीसीएस को अपने जीवन बीमा पोर्टफोलियो के विकास और ऐप्लिकेसन के आधुनिकरण के लिए चुना है। यह पाँच वर्षीय समझौते के तहत डच कंपनी के लिए आधुनिक तकनीकी मंच के निर्माण पर ध्यान दिया जायेगा।

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.24% की बढ़त के साथ 2309.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 जून 2014)