इनसिल्को 4 मार्च तक बंद रखेगी प्लांट, शुरुआती कारोबार में शेयर 2% फिसल कर संभला

प्रिसिपेटेट सिलिका बनाने वाली कंपनी इनसिल्को ने अपना प्लांट 4 दिन और बंद रखने का निर्णय लिया है।

पिछली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 7 फरवरी से 28 फरवरी तक प्लांट बंद रखा था। आज कंपनी ने ऐलान किया कि प्लांट 4 मार्च तक और बंद रहेगा। कंपनी के मुताबिक तैयार माल की मात्रा और मांग में गिरावट को देखते हुये ये फैसला किया गया है।

इनसिल्को का प्लांट उत्तर प्रदेश के गजरौला में लगा हुआ है। प्रिसिपेटेट सिलिका का इस्तेमाल रबर और प्लास्टिक उद्योग में होता है। प्लांट को बंद रखने की खबर के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में शेयर 2% से ज्यादा गिरा। हालाँकि थोड़ी देर बाद ही शेयर में सुधार देखने को मिला और शेयर करीब आधा फीसदी बढ़ गया। (शेयर मंथन 2 फरवरी 2015)