भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज (Infosys Technologies) ने कारोबारी साल 2015-16 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के दौरान बाजार विश्लेषकों के अनुमानों से बेहतर कारोबारी नतीजे पेश किये हैं।
- दूसरी तिमाही का मुनाफा 3,398 करोड़ रुपये
- तिमाही मुनाफा ठीक पिछली तिमाही से 12.1% ज्यादा
- मुनाफे में साल-दर-साल 9.8% बढ़ोतरी
- दूसरी तिमाही में ईपीएस 14.87 रुपये रही
- तिमाही आमदनी 15,635 करोड़ रुपये दर्ज
- आमदनी में तिमाही-दर-तिमाही 8.9% बढ़त
- आमदनी में साल-दर-साल 17.2% बढ़ोतरी
- 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश (Dividend)
- नकदी एवं अन्य तरल संपत्तियाँ तिमाही में बढ़ कर 32,099 करोड़ रुपये
- पिछली तिमाही में नकदी एवं तरल संपत्तियाँ 30,235 करोड़ रुपये थीं
- डॉलर में तिमाही आय 6% (तिमाही-दर-तिमाही) बढ़ कर 239.2 करोड़ डॉलर
- डॉलर आय में 16 तिमाहियों की सबसे तेज वृद्धि
- कंपनी ने डॉलर आय के अनुमानों में कटौती की
- 2015-16 के लिए डॉलर आय में वृद्धि का अनुमान 7.2%-9.2% से घट कर 6.4%-8.4%
- नियत मुद्रा (कॉन्स्टैंट करंसी) आधार पर डॉलर आय में 2015-16 में 10%-12% वृद्धि का अनुमान कायम
- बीती तिमाही में 82 नये ग्राहक बने
- ग्राहकों की कुल संख्या 1,000 के ऊपर पहुँची
इन्फोसिस का शेयर आज सुबह मजबूती से खुलने के बाद एकदम से फिसल गया। सुबह बाजार खुलते ही यह नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया में बीएसई में 1219 रुपये के ऊपरी स्तर तक चला गया, मगर उसके बाद तेज रफ्तार से फिसलते हुए 1108.90 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़का। इसके बाद यह कुछ सँभला है, पर लाल निशान में ही चल रहा है। दोपहर करीब एक बजे यह 25.85 रुपये या 2.21% के नुकसान के साथ 1142.00 रुपये पर चल रहा है।
(शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2015)