बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के मुनाफे ने खुश किया बाजार को

bajaj autoदोपहिया और तिपहिया बाजार की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने तिमाही नतीजों में मुनाफे में शानदार वृद्धि दर्ज की, जिसके चलते इस शेयर को लेकर आज बाजार में काफी उत्साह रहा।

इन नतीजों के पेश होते ही बजाज ऑटो के शेयर ने जोरदार उछाल दर्ज की। बीएसई में 2535 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में यह 79.95 रुपये या 3.28% की बढ़त के साथ 2518.25 रुपये पर बंद हुआ।

- तिमाही मुनाफा 58% उछल कर 933 करोड़ रुपये पर
- पिछले साल समान तिमाही का मुनाफा 591 करोड़ रुपये
- तिमाही कारोबार 3 बढ़ कर 6,250 करोड़ रुपये
- इस साल दूसरी तिमाही का एबिटा मार्जिन 22.1% रहा
- पिछले साल की समान तिमाही में एबिटा मार्जिन 20.8% था
- 2015-16 की पहली तिमाही का एबिटा मार्जिन 21.1%
- एबिटा आय बीती तिमाही में 1,357 करोड़ रुपये

(शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2015)