आज सुबह से ही कमजोर चल रहे भारती इन्फ्राटेल के शेयर में तिमाही नतीजों के पेश होने के बाद कमजोरी बढ़ गयी है।
कंपनी ने सुबह करीब 10 बजे अपने नतीजे पेश किये, जिसके बाद इसका शेयर 396 रुपये तक फिसल गया। करीब घंटे भर बाद 11 बजे यह 10.30 रुपये या 2.52% गिरावट के साथ 398.60 रुपये पर चल रहा है।
- कुल तिमाही कंसोलिडेटेड आय 3038 करोड़ रुपये, पिछले साल की समान तिमाही से 4% ज्यादा
- एबिटा 7% वृद्धि के साथ 1308 करोड़ रुपये पर
- ऑपरेटिंग मार्जिन 43.1%
- तिमाही मुनाफा साल-दर-साल 25% बढ़ कर 579 करोड़ रुपये
- टावरों की कुल संख्या अब 87,184
- औसत साझेदारी 2.15 गुना, यानी औसतन हर टावर पर औसतन 2.15 ऑपरेटर मौजूद
- मोबाइल डेटा टेलीकॉम क्षेत्र की वृद्धि के लिए सबसे महत्वपूर्ण : अखिल गुप्ता, चेयरमैन
- ऑपरेटरों की ओर से 3जी और 4जी विस्तार में तेजी के साफ संकेत : अखिल गुप्ता
(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2015)