कमजोर नतीजों से एशियन पेंट्स (Asian Paints) में तीखी गिरावट

asian paintsभारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर में सोमवार को सुबह से ही लगातार अच्छी-खासी कमजोरी बनी रही।

गौरतलब है कि कंपनी ने शुक्रवार 23 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे पेश किये थे, जो बाजार के अनुमानों से कमजोर रहने के कारण निवेशकों ने आज लगातार इसमें बिकवाली की।

- कंसोलिडेटेड तिमाही मुनाफा 399 करोड़ रुपये का, साल-दर-साल 15% बढ़त
- पिछले साल की समान तिमाही का मुनाफा 347.30 करोड़ रुपये
- तिमाही बिक्री 3,730 करोड़ रुपये की, केवल 4% की बढ़त हासिल
- सकल (ग्रॉस) मार्जिन 45.5% रहा
- एबिटा मार्जिन 1.62% अंक बढ़ कर 16.6% रहा
- मुनाफे और आय के आँकड़े बाजार विश्लेषकों के अनुमान से कमजोर
- प्रबंधन ने माँग का वातावरण कमजोर रहने की बात कही
- घरेलू पेंट कारोबार में बढ़त धीमी रही
- कच्चे माल की कीमतों में काफी गिरावट के बावजूद प्रदर्शन फीका
- कोटक सिक्योरिटीज ने निवेश घटाने की सलाह कायम रखी
- मोतीलाल ओसवाल ने उदासीन रेटिंग दी
- नोम्युरा की ओर से शेयर के लिए खरीद रेटिंग, 870 रुपये का लक्ष्य
- रेलिगेयर की खरीद रेटिंग जारी, लक्ष्य घटा कर 935 रुपये किया
- सोमवार को बीएसई में 39.80 रुपये या 4.65% गिरावट के साथ 816.95 रुपये पर बंद

(शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2015)