डाबर : लाभ 19%, आय 8.6% बढ़ी

वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में डाबर इंडिया का लाभ 19% बढ़ कर 341 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में लाभ 287 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय 1,930 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.6% बढ़ कर 2,096 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी का एबिटा 351 करोड़ रुपये से 15% बढ़ कर 404 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। सालाना आधार पर कंपनी एबिटा मार्जिन 18.2% से बढ़ कर 19.3% हो गया है।
बीएसई में डाबर इंडिया के शेयर 270.90 रुपये की बंदी के मुकाबले आज बुधवार को 272.00 रुपये पर खुले और सवा करीब पौने दो बजे अपराह्न इसमें 0.10 रुपये (0.04%) की बढ़त के साथ 271.00 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर, 2015)